top of page

इस खूबसूरत अपार्टमेंट में रहते हैं टाइगर श्रॉफ, देखें INSIDE तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ ने कम समय में ही बॉलीवुड में पहचान बना ली है। उन्होंने हाल ही में आठ बेडरूम के एक घर में निवेश किया है। उनके नए घर में डांस और वर्कआउट के लिए खास जगह बनाई गई है। इसे एलन अब्राहम, सुजैन खान और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ डिजाइन कर रहे हैं। फिलहाल टाइगर सी फेसिंग अपार्टमेंट में पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं।



चार बेडरूम का यह अपार्टमेंट मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित है। टाइगर के साथ उनके माता-पिता जैकी श्रॉफ, आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ रहते हैं। टाइगर जहां रहते हैं उस अपार्टमेंट को उनकी मां ने डिजाइन किया है। यहां कई पोट्रेट, ऑयल पेटिंग्स, फैन आर्ट लगे हैं जो कि जैकी श्रॉफ को समर्पित हैं



लिविंग रूम में व्हाइट सोफा है और कम से कम फर्नीचर का प्रयोग किया गया है। लिविंग रूम के एक कोने में फूल रखे हुए हैं। दीवारों पर एब्सट्रैक्ट आर्ट बना है। इसके साथ जैकी श्रॉफ को फिल्मों के लिए मिले अवॉर्ड भी यहीं रखे हैं।



15 views0 comments
bottom of page